A Mother’s Darkest Truth: बेटी के पति के साथ मां ने किया था सेक्स, सालों बाद कबूला

A Mother’s Darkest Truth:आज जो हकीकत आप पढ़ने जा रहे हैं वो किसी कहानी सरीखी लगती है, लेकिन ये एक सच्ची कहानी है। ये एक मां का कुबूलनामा है जिसने अपनी बेटी से ऊपर हमेशा ड्रग्स और नशे को रखा। ये हकीकत है उस महिला की ज़िंदगी की जिसने नशे में डूबकर एक ऐसी शर्मनाक हरकत कर डाली, जिसके बाद वो अपनी ही बेटी से नज़र नहीं मिला सकी। लेकिन घटना के 16 साल बाद इस मां ने दुनिया के सामने आकर अपना सच बताया है। एक ऐसा सच जिसे जिस किसी ने सुना, जिस किसी ने पढ़ा, हैरान हो गया।
इस महिला के मन पर उस घटना का ऐसा भार था, जिसे कम करने के लिए उसने Reddit पर स्वीकार किया कि वो अपनी बेटी के एक्स ब्वायफ्रेंड के साथ हमबिस्तर हुई। लेकिन उसे धक्का तब लगा जब इस घटना के कुछ समय बाद एक बार फिर उसकी बेटी और ब्वॉयफ्रेंड रिलेशनशिप में दोबारा आ गए। वो बताती हैं, ‘मैं 38 साल की थी और मेरी बेटी 18 साल की थी। मेरी बेटी हैरी से डेटिंग कर रही थी जो 24 साल का था। मैं शराबी थी और दूसरे नशीले पदार्थों का सेवन करती थी, खासकर कोकीन का। मैं एक अच्छी इंसान नहीं थी, मां तो दूर की बात है। ऐसा नहीं है कि मैं अपनी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करती थी या कुछ और लेकिन मैं आमतौर पर लापरवाह थी। अपनी बेटी से ज़्यादा अपनी शराब और नशीले पदार्थों के बारे में सोचती थी, खासकर जब वह किशोरावस्था में थी।
बेटी ने नशे की वजह से ब्वॉयफ्रेंड को छोड़ दिया था
उसने आगे लिखा, ‘मैं अब 14 साल से शराब नहीं पी रही हूं। मैंने हमेशा अपनी बेटी को हैरी के साथ डेटिंग को गलत बताया लेकिन मैं उसे कभी भी इसकी वजह नहीं बता सकी। वह लगातार मेरे साथ फ्लर्ट करता था। वो भी मेरी तरह ड्रग्स और नशे का आदि था। हम दोनों के बीच उम्र का अंतर भी मुझे परेशान करता था। एक बात हम दोनों में कॉमन थी, वो ये कि वो भी मेरी तरह शराबी और ड्रग्स का नशा करने वाला था। उसकी इसी आदत की वजह से मेरी बेटी उससे अलग हो गई। इसके तुरंत बाद वह दूर चली गई, बहुत दूर नहीं, लेकिन फिर भी वह अब मेरे साथ नहीं रहती थी।’