छत्तीसगढ़
रायपुर: महिला आरक्षक से छेड़खानी एएसआई पर एफआईआर

रायपुर. मंगलवार को राजधानी के पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला आरक्षक ने थाने में ही तैनात एएसआई पर छेड़छाड़ और बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए. मामले में महिला आरक्षक की शिकायत के बाद कोतवाली थाना में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर लखन पटले ने बताया कि इसकी शिकायत आई है. महिला आरक्षक की शिकायत के आधार पर एएसआई रावत के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार, यह मामला होली के दिन का है. होली खेलने के दौरान एएसआई ने छेड़छाड़ और बदसलूकी की. उस दौरान महिला आरक्षक ने विरोध भी किया था.