छत्तीसगढ़: जमीन के नाम पर 15 लाख रुपए ठगी का फरार आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर. धोखाधड़ी के फरार आरोपी को पुलिस ने तीन माह बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी ने 15 लाख रुपए लेकर वापस नहीं किया. साथ ही उन्होंने खुद की जमीन को बिक्री करने का इकरारनामा किया था, मगर रजिस्ट्री करने से मना कर दिया था. मंगलवार को पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. सरकंडा टीआई निलेश पांडे ने बताया कि मोपका के विवेकानंद नगर फेस 2 निवासी किशन लाल बंजारे (31) साहूकारी कार्य करता है, जिसका उसके पास लाइसेंस है.
कॉलोनी में ही रहने वाला भास्कर प्रसाद त्रिपाठी (56) ने साल 2023 में अलग-अलग तिथियों में 15 लाख रूपये चेक के माध्यम से उधार में लिया था. उसने रकम लौटाने के लिए तीन माह का समय लिया था, लेकिन समय पर वापस नहीं किया. इसके बाद बार-बार पैसे की मांग करने पर भास्कर प्रसाद ने अपने स्वामित्व की भूमि को 19 लाख रूपये में बिक्री करने का इकरारनामा करके दिया, किन्तु रजिस्ट्री नहीं कराया. बाद में पता चला कि भास्कर प्रसाद त्रिपाठी अपनी उक्त भूमि को बिक्री करने के लिए कई लोगों के पास एग्रीमेंट किया है. उक्त भूमि वर्तमान में बैंक में गिरवी रखने की जानकारी मिलने पर भास्कर प्रसाद त्रिपाठी को जमीन की रजिस्ट्री कराने या पैसा वापस करने के लिए कहा. इसके बाद आरोपी भास्कर ने पैसे नहीं लौटने की बात कहते हुए पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी. साथ ही जाति सूचक गाली भी दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी भास्कर त्रिपाठी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी भास्कर प्रसाद त्रिपाठी को कोरबा से गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है.