ट्रंप के टैरिफ से अमेरिका सहित दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा बुधवार को 60 देशों पर पारस्परिक जवाबी आयात शुल्क लगाने से व्यापारिक तनाव की आशंका बढ़ गई है.
इसका व्यापक असर गुरुवार को भारत और अमेरिका सहित दुनियाभर के प्रमुख शेयर बाजारों में दिखाई पड़ा. इनमें तेज गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख अमेरिकी सूचकांक डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल शुरुआती 1400 अंक से अधिक लुढ़क गया. वहीं, नैस्डैक में भी पांच फीसदी से अधिक की गिरावट आई. यह 900 अंक से अधिक टूट गया. शुल्क के फैसले का असर डॉलर सूचकांक पर भी दिखा. अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला यह सूचकांक करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ 102 पर रहा. एशियाई बाजार भी बिकवाली के दबाव में ढह गए.
भारतीय बाजारों में सुबह कारोबारी सत्र में तेज बिकवाली हुई. सेंसेक्स एक समय 800 अंक से अधिक लुढ़क गया लेकिन बाद में यह तेजी से उबरा. अंत में यह 322 अंक टूटकर 76,295.36 पर बंद हुआ. निफ्टी भी 186.55 अंक लुढ़क गया था. इसने भी वापसी की और 82.25 अंक की गिरावट के साथ 23,250.10 अंक पर बंद हुआ.
आकलन कर रहा केंद्र
केंद्र सरकार अमेरिका के जवाबी आयात शुल्क के प्रभावों पर बारीकी से नजर रख रही है और उसका सावधानीपूर्वक आकलन कर रही है. इसके लिए सभी हितधारकों से वार्ता की जा रही है.
बाजारों में बड़ी गिरावट
डाऊ जोन्स, अमेरिका 1400
नैस्डैक, अमेरिका 914
निक्की, जापान 989
डैक्स, जर्मनी −690
हैंगसेंग, हांगकांग 352
सेंसेक्स, भारत 322
अमेरिकी बाजार के आंकड़े भारतीय समयानुसार रात 12 बजे तक के हैं