
मां से प्यार होने के बाद एक व्यापारी को उसकी बेटी से भी प्यार हो गया. इसके बाद मां ने व्यापारी से बेटी के साथ शादी कराने का झांसा देकर 25 लाख रुपए से अधिक का रकम ठग लिया. इसके बाद वे अब शादी से इनकार कर रहे हैं. यहीं नहीं वे व्यापारी को दुष्कर्म और छेड़खानी के झूठे केस में फंसाने का झांसा देकर धमकी दे रहे हैं. बिलासपुर की चकरभाठा पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के बाद मां-बेटी के खिलाफ अमानत में खयानत का अपराध दर्ज कर जांच में ले लिया है. चकरभाठा पुलिस के अनुसार बोदरी वार्ड नंबर 15 के कमल चंदानी पिता राजकुमार चंदानी की चकरभाठा बाजार में मोबाइल की दुकान है.
व्यापारी ने बेटी से शादी करने की इच्छा जताई
एनी से प्यार होने पर व्यापारी ने रिया से उसकी बेटी एनी से शादी करने की इच्छा जाहिर की. तब रिया ने कमल को कहा कि अभी तो वह पढ़ाई कर रही है. पढ़ाई पूरी होने के बाद तुम्हारा विवाह उससे करा देंगे. उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी. शादी और प्यार का झांसा देकर मां-बेटी ने व्यापारी कमल से कई बार नकद रकम व फोन पे के जरिए पैसा ले लिया. इसके अलावा मोबाइल, फ्रिज, लैपटॉप, एसी और घरेलू सामान खरीदवा लिया. इन सभी सामानों का बिल और रसीद कमल चंदानी के पास है. मां-बेटी ने कमल से करीब 23 लाख रुपए का सामान और नकद के रूप में ऐंठ लिया.
महिला रायपुर में शिफ्ट हो गई
वर्ष 2021 में रिया रायपुर में जाकर रहने लगी. एक दिन उसने फोन कर कमल चंदानी को बताया कि उसकी बेटी एनी जैसवानी चकरभाठा स्थित डेंटल कॉलेज में पढ़ाई कर रही है. यदि उसे जरूरत हो तो मदद कर देना. उसके बाद एनी जैसवानी को जब भी कोई जरुरत होती थी तो वह व्यापारी से मदद मांग लेती थी. व्यापारी भी उसकी मदद करने लगा था. कई बार एनी के मंगाए गए सामान को देने के लिए वह उसके कॉलेज भी जाने लगा. इसी बीच उनके बीच प्यार हो गया.