
तमिलनाडु और केंद्र सरकार के बीच भाषा नीति को लेकर जारी विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के नेताओं को नसीहत दी है कि वे कम से कम अपना हस्ताक्षर तो तमिल में करें.
उन्होंने कहा, कभी-कभी मुझे आश्चर्य होता है जब मुझे तमिलनाडु के कई नेताओं से पत्र मिलते हैं, लेकिन उनमें से किसी पर भी तमिल भाषा में हस्ताक्षर नहीं होते हैं. यदि आपको तमिल पर गर्व है तो मैं सभी से अनुरोध करूंगा कि कम से कम तमिल में हस्ताक्षर करें.
प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार से मातृभाषा तमिल में चिकित्सा पाठ्यक्रम पेश करने की भी अपील की, ताकि गरीब परिवारों के छात्र भी डॉक्टर बनने का सपना पूरा कर सकें. उन्होंने कहा, हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि युवाओं को डॉक्टर बनने के लिए विदेश नहीं जाना पड़े. पिछले 10 वर्षों में तमिलनाडु को 11 नए मेडिकल कॉलेज मिले हैं.
तमिलनाडु में पंबन पुल का उद्घाटन और विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री ने तमिल भाषा की जोरदार वकालत करते हुए कहा कि इस भाषा को दुनिया भर में ले जाने के लिए सभी प्रयास जारी हैं. प्रधानमंत्री तमिलनाडु की डीएमके सरकार और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना भी साधा और कहा कि तमिलनाडु को आवंटन में वृद्धि के बावजूद कुछ लोग धन के लिए शोर मचाते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले दशक में 3,700 से अधिक मछुआरों को श्रीलंका से वापस लाया गया है. पिछले वर्ष ही 600 से अधिक मछुआरों को मुक्त कराया गया.
रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन किए: प्रधानमंत्री ने रामनवमी के अवसर पर प्रसिद्ध रामनाथस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. पारंपरिक वस्त्र पहने प्रधानमंत्री मंदिर पहुंचे.
कार्यक्रम में शामिल न होने को अपमान बताया: मोदी के कार्यक्रमों में सीएम एमके स्टालिन के शामिल न होने पर भाजपा ने कड़ी आलोचना की. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने स्टालिन पर प्रधानमंत्री के अपमान करने का आरोप लगाया.
14 भारतीय मछुआरे: पीएम मोदी के दौरे के बाद श्रीलंका ने रविवार को कम से कम 14 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया. यह कदम मोदी द्वारा मछुआरों के मुद्दे को मानवीय दृष्टिकोण से सुलझाने की वकालत किए जाने के एक दिन बाद उठाया गया है.
श्रीलंका की यात्रा को बहुत उपयोगी बताया
प्रधानमंत्री ने श्रीलंका की यात्रा को बहुत ही उपयोगी बताया. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के साथ व्यापक बातचीत की और रक्षा, ऊर्जा और डिजिटलीकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए.
पंबन पुल तकनीक और विरासत का अनूठा समागम
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र को समर्पित नया पंबन पुल तकनीक और विरासत का अनूठा समागम है. नया पुल हजारों वर्ष पुराने रामेश्वरम शहर को 21वीं सदी के इंजीनियरिंग चमत्कार से जोड़ रहा है. नया पुल व्यापार और यात्रा दोनों को आसान बनाएगा. इस दौरान पीएम ने रामेश्वरम से तांबरम (चेन्नई) के बीच एक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत की.