हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं की ओर से भाषा की मर्यादा लांघने पर शनिवार को विपक्षी नेताओं को कड़ा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग निराशा और हताशा में सुबह-शाम गालियां देते रहते हैं. मोदी ने यह बात तृणमूल के मंत्री अखिल गिरि और कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के विवादित बोल के बाद तेलंगाना में एक रैली के दौरान कही.
मोदी ने शनिवार को जनसभा में कहा, उन्हें हर रोज मिलने वाली ढाई से तीन किलो गालियां लोगों की सेवा करने के लिए प्रेरित करती हैं. क्योंकि, ऐसे शब्द उनके लिए पोषाहार की तरह हैैं. इससे कुछ ही घंटे पहले पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बंगाल के मंत्री गिरि ने राष्ट्रपति को लेकर विवादित बयान दिया था. वहीं, गुजरात में कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्रत्त्ी ने विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.