छात्रा से दुष्कर्म करता रहा प्रिंसिपल, केस दर्ज
गाजियाबाद में कक्षा छह की छात्रा (Student) से दुष्कर्म (Rape)का मामला सामने आया है. आरोप स्कूल के प्रिंसिपल (Principal) पर है, जहां छात्रा पढ़ती है. शुक्रवार को छात्रा ने जैसे-तैसे हिम्मत जुटाकर अपनी मां को पूरा वाकया बताया. इसके बाद थाना मसूरी में आरोपी प्रिंसिपल शहादत के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश दी, लेकिन वो फरार हो गया है. पूरा मामला मसूरी (Musoorie) थाना क्षेत्र का है. यहां के एक गांव की 13 साल की लड़की एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा छह में पढ़ती है. स्कूल के बाद घर पहुंची बच्ची ने मां को बताया कि प्रिंसिपल शहादत उसके साथ आए दिन दुष्कर्म करता है. बच्ची ने बताया कि छुट्टी के बाद सारे बच्चे स्कूल से चले जाते हैं. प्रिंसिपल शहादत उसको कोई न कोई बहाना बनाकर रोक लेता है और अपने कमरे के अंदर ले जा दुष्कर्म करता है.
एक्स्ट्रा क्लास बताकर छात्रा को रोकता था
इसके बाद छात्रा से कई बार रेप किया. आरोपी धमकी देता था कि अगर वो ये बात किसी और को बताएगी तो उसके बहन- भाई को जान से मारकर नहर में फेंक देगा. छात्रा के भाई-बहन भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं. प्रिंसिपल शहादत उन दोनों को स्कूल की छुट्टी के वक्त ही घर भेज देता था, जबकि छात्रा को एक्सट्रा पढ़ाई कराने की बात कहकर स्कूल में ही रोक लेता था. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल शहादत को छात्रा के मुंह खोलने की भनक लग गई थी. इसलिए वो शुक्रवार को दिन में ही फरार हो गया था.
अभी एक-दो दिन पहले छात्रा ने स्कूल जाने से साफ मना कर दिया. मां ने पूछा तो वो रोने लगी. इसके बाद छात्रा ने मां को सब कुछ बताया. शुक्रवार को जब मां को पूरा घटनाक्रम पता चला तो वो बेटी को लेकर थाना मसूरी पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. गाजियाबाद के एसपी देहात ईरज राजा ने बताया, प्रिंसिपल शहादत के खिलाफ रेप और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. बच्ची को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.