राष्ट्रीयअपराध

Shraddha Murder Case: लिव-इन-रिलेशन में थे श्रद्धा और आफताब… किए 35 टुकड़े और दो दिनों तक रखा फ्रीज में

Shraddha Murder Case: नई दिल्ली। मेहरौली के श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) में धीरे-धीरे परतें खुलती जा रही हैं. अब श्रद्धा के एक दोस्त लक्ष्मण नाडर का वीडियो सामने आया है, जिसने पूरी घटना को बयान किया है. यह वही दोस्त है, जिससे श्रद्धा लगातार संपर्क में थी और अक्सर उससे बात करती रहती थी. उसी के जरिए श्रद्धा के घरवालों को भी उसका हाल-चाल पता रहता था.

सबसे पहले इस दोस्त को हुआ था शक

जब श्रद्धा (Shraddha Murder Case) का लक्ष्मण से कुछ महीनों तक संपर्क नहीं हो पाया तो इस केस में सबसे पहले लक्ष्मण को ही शक हुआ. उसने इस बात की जानकारी श्रद्धा के परिवार को दी. लक्ष्मण ने वीडियो में श्रद्धा और आफताब के बीच चल रहे विवाद को लेकर भी खुलासा किया. बकौल लक्ष्मण नाडर, श्रद्धा ने एक बार आफताब पूनावाला से हुए झगड़े की बात उसे बताई थी. जिसके बाद उन्होंने और बाकी दोस्तों ने बीच बचाव किया था. साथ ही आफताब को चेतावनी दी थी कि अगर दोबारा श्रद्धा को तंग किया तो पुलिस में कंप्लेंट कर देंगे. हालांकि उन्होंने शिकायत इसलिए नहीं दी थी क्योंकि श्रद्धा ये नही चाहती थी.

जुलाई में आखिरी बार हुई थी बातचीत

वीडियो में लक्ष्मण (Shraddha Murder Case) बताता है, ‘श्रद्धा से मेरी आखिरी बार बातचीत जुलाई में हुई थी. उसके बाद से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया था. मैंने कॉमन फ्रेंड्स के जरिए उससे कांटेक्ट करने की काफी कोशिश की लेकिन बात नहीं हो पाई. अगस्त में मुझे एहसास हुआ कि श्रद्धा के साथ कहीं कुछ गलत तो न नहीं हो गया है. इसके बाद मैंने श्रद्धा के भाई को कॉल कर इस बारे में बताया और उसे पुलिस में कांटेक्ट करने की सलाह दी.’

दोनों में होते थे खूब झगड़े

लक्ष्मण के मुताबिक, ‘श्रद्धा (Shraddha Murder Case) और आफताब में बहुत झगड़े होते थे. एक बार श्रद्धा ने वाट्सऐप मैसेज करके कहा था कि मुझे यहां से निकाल लो वरना रात में यह मुझे मार डालेगा. इसके बाद हम कॉमन फ्रेंड्स तुरंत उसके घर पहुंचे और श्रद्धा को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई थी. हम लोगों ने आफताब को चेतावनी भी दी थी कि हम उसकी शिकायत पुलिस से करने वाले हैं लेकिन बाद में हमने अपना इरादा बदल दिया क्योंकि श्रद्धा ने ऐसा करने के लिए मना कर दिया था.’ 

डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी मुलाकात 

बताते चलें कि महाराष्ट्र के पालघर में रहने वाली श्रद्धा (Shraddha Murder Case) वहां एक कॉल सेंटर में काम करती थी. उसी दौरान  डेटिंग ऐप के जरिए उसकी आफताब पूनावाला से बातचीत शुरू हुई और दोनों लिवइन में रहने लगे. जब श्रद्धा के घरवालों ने इसका विरोध किया तो दोनों ने लंबा टूर प्लान किया और फिर दिल्ली के मेहरौली में आकर रहने लगे. इसके बाद 18 मई को आफताब ने गला घोंटकर श्रद्धा की हत्या कर दी और उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर जंगल में फेंक आया. श्रद्धा के पिता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने सोमवार को हत्यारे आफताब पूनावाला को दबोच लिया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button