छत्तीसगढ़ के धमतरी दुर्ग रोड में नगर पंचायत आमदी के हायर सेकंडरी स्कूल के पास सब्जी से भरी पिकअप ने स्कूटी को ठोकर मार दी. स्कूटी सवार बालोद जिले के ग्राम सनौद निवासी बुजुर्ग दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद लोगों भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने नारेबाजी करते हुए कुछ देर के लिए चक्काजाम कर दिया.
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना 15 नवंबर की सुबह के समय हुई. गांव सनौद निवासी 67 वर्षीय गीताराम साहू अपनी पत्नी 60 वर्षीय जामाबाई साहू के साथ स्कूटी से धमतरी की ओर जा रहे थे. वे लोग आमदी के हायर सेकेंडरी स्कूल के पास पहुंचे थे. किले से आ रही सब्जियों से भरी पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे दंपती की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीण एकत्र हो गए और चक्काजाम कर धरना दिया.
अर्जुनी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया और शव को रक्तदान ग्रुप के एंबुलेंस जिला अस्पताल पहुंचाया. मृतक गीताराम साहू का धमतरी के सिविल लाइन में भी घर है. वे सिविल लाइन में ही रहते थे. ग्राम सनौद में उनका पैतृक ग्राम है.वहां खेती-बाड़ी है. खेती-बाड़ी देखने के लिए 14 नवंबर को पत्नी के साथ स्कूटी में सवार होकर सनौद गए थे. 15 नवंबर की सुबह स्कूटी से धमतरी लौटते समय हादसा हो गया.