धर्म एवं साहित्यज्योतिष

15 नवंबर का राशिफल ; इन 4 राशियों पर मेहरबान रहेंगे हनुमान जी, जानें कहीं ये आपकी राशि तो नहीं

आज मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और मंगलवार का दिन है. सप्तमी तिथि आज का पूरा दिन पार कर के सुबह 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगी. आज रात 12 बजकर 32 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा. साथ ही आज शाम 4 बजकर 13 मिनट से सूर्योदय तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा और आज शाम 4 बजकर 13 मिनट तक पुष्य नक्षत्र रहेगा, उसके बाद आश्लेषा नक्षत्र लग जायेगा. इसके अलावा आज शाम 4 बजकर 36 मिनट तक पृथ्वी लोक की भद्रा रहेगी. आज बुध अनुराधा नक्षत्र में शुक्र के साथ प्रवेश करेंगे. आचार्य इंदु प्रकाश से जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए 15 नवंबर का दिन और किन उपायों से आप ये दिन बेहतर बना सकते हैं. साथ ही जानते हैं आपके लिए लकी नंबर और लकी रंग कौन सा होगा.

मेष राशि

आज आपका दिन काफी लाभदायक रहेगा. अपने परिवार के साथ किसी पार्टी समारोह मे जायेंगे. टीचर्स आज अपने छात्रों को कोई अच्छा सा योग सिखायेंगे जिससे वह ज्यादा ही फिट और निरोगी बनेंगे. पेट से जुड़ी समस्या से आज आपको राहत मिलेगी. ठेकेदारों को आज कोई नई बिल्डिंग बनाने का टेंडर मिलेगा, जिसमे उनका काफी लाभ होगा. आज के दिन आप जिस भी कार्य को शुरू करेंगे वो निश्चित रूप से सफल होगा.

लकी रंग- मैरून

लकी नंबर- 4

वृष राशि

आज आपका दिन शानदार रहेगा. छात्र आज अपने जूनियर्स के साथ नया अनुभव शेयर करेंगे और उनको मोटीवेट करेंगे, जिससे वह अपनी पढ़ाई मन लगा के कर सकें. जीवनसाथी आज आपके लिए कोई अच्छा सा उपहार लायेगा जिससे आपके बीच में आपसी प्रेम ज्यादा बढ़ेगा. अपने काम पर ध्यान दें वरना आपकी कोई बैक बाइटिंग कर सकता है. आज आप हुनमान जी के मंदिर जाकर पूजा अर्चना और लड्डू का भोग लगायेंगे जिससे आपको हार्दिक ख़ुशी मिलेगी.

लकी रंग- इंडिगो

लकी नंबर- 3

मिथुन राशि

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा. आपके परिवार के बीच चल रही अनबन समाप्त हो जाएगी. ऑनलाइन शोपिंग कम करके फ़िज़ूल खर्चो से आपको बचने की जरूरत है. मैथ्स के स्टूडेंट्स का दिन आज काफी बिजी रहेगा. शुद्ध भोजन करके आप अपनी सेहत में सुधार करने का प्रयास करेंगे. आपका काम बेहतर ढंग से पूरा होगा, आपको तनाव से राहत रहेगी. व्यापारी वर्ग को आज अच्छा लाभ होगा. स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा. आप कहीं रोड ट्रिप पे भी जा सकते हैं.

लकी रंग- हरा

लकी नंबर- 2

कर्क राशि

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा. आपको स्वास्थ्य से रिलेटेड समस्या से छुटकारा मिल जायेगा. शिक्षकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है. माताएं आज अपने बच्चों की मनपसन्द डिश बनाएंगी जिससे बच्चों मे आज काफी उत्साह और खुशियां देखने को मिलेगी. किसी बिजनेस के सिलसिले से विदेश जायेंगे. धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे. आर्थिक रूप से आपको सफलता मिलेगी. मार्केट से आज कुछ नए प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. घर के गार्डन में मिनी एग्रीकल्चर के तौर पर सब्जियां लगा सकते हैं.

लकी रंग- ब्लू

लकी नंबर- 6

सिंह राशि

आज आपका दिन बहुत अधिक अच्छा रहने वाला है. पारिवारिक उलझनों से छुटकारा मिल जायेगा और परिवार में खुशियां आएंगी. अपनी टेंशन को कम करना होगा जिससे आपका स्वास्थ्य फिट रहे, टेंशन को भगाने के लिए आपको डेली मैडिटेशन करना पड़ेगा. फैशन डिजाइनर का काम कर रहे लोगों को आज ज्यादा ही कस्टमर मिलेंगे और अधिक मुनाफा होगा. मन चैतन्न रहेगा, खुशियों की बौछार होगी.

लकी रंग- सफेद

लकी नंबर- 8

कन्या राशि

आज आपका दिन खुशनुमा पल लेकर आयेगा. दाम्पत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी, एक दूसरे को अच्छे से समझेंगे और उनकी भावनाओं की कद्र करेंगे. किसी कहानीकार की जीवनी ज्यादा लोगों के द्वारा पसंद की जाएगी और उसके लिए उसको सम्मान भी मिलेगा. होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स का आज प्लेसमेंट किसी अच्छी जगह और अच्छे पैकेज के साथ होगा. बाहर के जंक फ़ूड को खाने से एहतियात बरतें और अपनी हेल्थ का ध्यान रखें.

लकी रंग- ब्लैक

लकी नंबर- 4

तुला राशि

आज आपका दिन अपनों के संग शुरू होगा. सिंगर्स को उनके अच्छे गाने के लिए उन्हें अवार्ड दिया जायेगा. राजनीति से जुड़े लोगों से सहायता मिलेगी. आपको किसी काम में महिला का सहयोग मिलेगा जिससे आपका दिन अच्छा रहेगा. आप अपना कोई भी काम करने से पहले अपने पिता की सलाह जरूर लें, जिससे आप उस काम में सफल होंगे. आपके सारे पेंडिंग वर्क पूरे होंगे, जिससे आपकी टेंशन कम होगी.

लकी रंग- सिल्वर

लकी नंबर- 2

वृश्चिक राशि

आज आप दिन की शुरुआत उत्साह से करेंगे. आप अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जायेंगे, वहां भगवान की भक्ति का आनंद उठाएंगे. किसी मित्र से आज आपको सहायता मिलेगी जिससे आप काफी खुश होंगे. आपका आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा. आप किसी जरूरतमंद की मदद कर सकते हैं. आप अपने सहयोगियों के साथ डिनर करने के लिए किसी अच्छे से होटल में जायेंगे, वहां उनके साथ मौज-मस्ती भी करेंगे.

लकी रंग- सैफरन

लकी नंबर- 1

धनु राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा. छात्रों को अपने सीनियर्स से कुछ अच्छा प्रोजेक्ट सीखने को मिलेगा. मोबाइल एसेसरीज का बिजनेस कर रहे लोगों को आज अधिक मुनाफा मिलेगा. आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए शानदार मौके मिलेंगे. जीवनसाथी आपके हर कदम पर साथ रहेंगे. कोई पुराना फंसा हुआ धन वापिस मिल सकता है, जिससे आपको धन का लाभ होगा. आपकी तरक्की को चार चांद लगेंगे. कुछ नए लोग आपके साथ काम करना पसंद करेंगे. अपने बड़ों की बात आज ध्यानपूर्वक सुनें, जो आगे चलकर आपके लिए कारगर साबित होगी.

लकी रंग- पीला

लकी नंबर- 6

मकर राशि

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा. आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा. आप अपने आस-पास पॉजिटिव एनर्जी फील करेंगे. आपके सगे-संबंधियों के साथ आपकी मधुरता बढ़ेगी. कोई रिश्तेदार घर पर आपसे मिलने आ सकता है. लवमेट्स आज अपने रिश्ते की बात अपने माता-पिता से करेंगे जिससे उनके रिश्तों को और अधिक मजबूती मिलेगी. आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. विज्ञापन के क्षेत्र से जुड़े लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आप के क्षेत्र में आज कोई राजनीतिक समारोह होगा जिसमे आप शामिल होंगे.

लकी रंग- ब्लू

लकी नंबर- 6

कुंभ राशि

आज आपका दिन काफी सुनहरा होगा. नवविवाहित दम्पति अपने साथी को कोई अच्छी सी डिश बना के खिलाएंगे. स्टूडेंट्स का नॉबल पढ़ने का मन कर सकता है. आपको अच्छी नॉलेज मिलेगी. आप कार्यक्षेत्र में अपना व्यवहार लचीला रखेंगे, सफलता आपके कदम चूमेगी. अपने किसी विदेश में रह रहे मित्र के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करेंगे. अपने पुराने उलझे हुए मामलो को आज सुलझाएंगे जिससे आपकी टेंशन कम होगी.

लकी रंग- हरा

लकी नंबर- 6

मीन राशि

आज आपका दिन आपके लिए अच्छा होगा. विद्यार्थियों को मेहनत से पढने की जरूरत है जिससे वह काफी अच्छा रिजल्ट ला सकें. आपका कोई जरूरी काम पूरा हो जायेगा. आप अच्छा महसूस करेंगे. सब्जियों के कारोबारियों को आज ज्यादा लाभ मिलेगा. आप काफी उत्साहित रहेंगे. आपके घर पर कोई बचपन का मित्र मिलने आयेगा, जिससे आपके घर पर खुशियों का माहौल होगा.

लकी रंग- मजेंटा

लकी नंबर- 8

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button