राष्ट्रीयव्यापार

अमेजन पर शुरू हुई सबसे सस्ते 5G फोन की SALE, आज खरीदने वालों को मिलेगा इतना डिस्काउंट

5G नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला सबसे सस्ता और सबसे धांसू फीचर्स वाला फोन अमेजन (Amezone) पर 15 नवंबर से सेल में आ गया है. इस फोन की कीमत 14,999 रुपये लेकिन लेकिन लॉन्चिंग ऑफर में 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ब्लू और ग्रीन कलर में लॉन्च हुए इस फोन में 50MP का कैमरा है और बाकी फीचर्स भी दमदार है. जानिये इस फोन के पूरे स्पेसिफिकेशन और इस रेंज में मिलने वाले दूसरे बेस्ट ऑप्शन क्या हैं.

Lava ने इसे लेकर ट्वीट भी किया है. Lava Blaze 5G हैंडसेट में 7nm MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट/प्रोसेसर हैं. Blaze 5G में ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप है और यह Android 12 पर चलता है. इस फोन का वजन करीब 207 ग्राम है और आकार में यह 165.3×76.4×8.9mm है.

स्टोरेज की बात करें तो यह 4GB RAM + 3GB वर्चुअल RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ रहा है. इसका डिस्प्ले 6.5 इंच HD+ IPS है और 50 एमपी प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा है. इसमें सेल्फी के लिए 8MP फ्रंट कैमरा है और इसमें फेसअनलॉकिंग सिस्टम भी है. Lava Blaze 5G में 2k वीडियो रिकॉर्डिंंग की सुविधा है और यह ब्यूटी, HDR, नाइट, पोर्ट्रैट , पनोरमा, स्लो मोशन, मैक्रो, AI, Pro, UHD, फिल्टर्स, GIF, टाइमलैप्स और QR स्कैनर जैसे फीचर्स के साथ आ रहा है.

क्या खास है इस फोन में?

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें 50MP का मेन कैमरा है. फोन में 2K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.फोन में 5000mAh की बैटरी है

फोन में 6.5 इंच की HD+IPS डिस्प्ले है. फोन में 4GB RAM है जिसमें 3GB वर्चुअल RAM मिलेगी. फोन में 128GB स्टोरेज है जिसे 1TB तक एक्सपेंड किया जा सकता है

फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर है और फेस अनलॉक फीचर है और इसमें साइड फिंगरप्रिंट है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button