अन्य खबरराष्ट्रीय

Grooming Tips For Men: वेडिंग सीजन में हैंडसम दिखने के लिए लड़के इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

शादी का सीजन चल रहा है. इस सीजन में लोग अपनी खूबसूरती पर पूरा ध्यान देते हैं. जहां, लड़कियां खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप का सहारा लेती हैं. वहीं, लड़के भी मेकअप करने से गुरेज नहीं करते हैं. इसके लिए लड़के भी ब्यूटी पार्लर जाते हैं. अगर आपके घर में किसी की शादी है या फिर आपके पड़ोस या रिश्ते में किसी की शादी है और आप वेडिंग सीजन में हैंडसम दिखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

मौसम में बदलाव, पॉल्यूशन और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की वजह से हर किसी पर डल और डेड स्कि का खतरा बना रहता है. त्वचा की देखभाल में कमी जैसी गलती भी नुकसान पहुंचाती है. इस कारण वेडिंग सीजन के दौरान पूरी लुक खराब हो सकती है.

क्या आप शादियों के सीजन में खुद को स्टाइलिश बनाने के लिए बेस्ट तरीके ढूंढ रहे हैं. इंटरनेशनल मैन्स डे के मौके पर जानें कुछ ऐसी ब्यूटी रेमेडीज जो पार्टी में खास दिखने में आपकी मदद कर सकती हैं.

स्किन का रूटीन

ऐसा कोई जादू नहीं है, जो आपको रातों-रात गुड लुकिंग बना दे. हर बेस्ट चीज के लिए मेहनत और टाइम चाहिए होता है. इसी तरह ग्लोइंग स्किन के लिए केयर रूटीन को अपनाना जरूरी है. आपको बस CTM जैसे रूटीन को फॉलो करना है. इसमें स्किन की क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग की जानी चाहिए. पोर्स के क्लीन रहने से डार्क स्पॉट्स नहीं होंगे और स्किन रिपेयर भी हो पाएगी. ये तरीका आप ऑल टाइम फॉलो कर सकते हैं.

बालों की केयर

बेस्ट लुक पाने में बालों को स्टाइलिश दिखना जरूरी है. एयर पॉल्यूशन, गंदगी और दूसरे वजहों से बाल रूखे और बेजान नजर आ सकते हैं. बालों को रिपेयर करने और हेल्दी रखने के लिए इनकी केयर का रूटीन बनाना चाहिए. घर पर केयर करने के अलावा हेयर स्पा के लिए भी जाना चाहिए. इसलिए शादी या पार्टी में जाने से पहले किसी बेस्ट रेटिंग वाले रेस्टोरेंट में जाएं और बालों में नई जानने डालने के लिए इनकी बेस्ट केयर करें.

डाइट

हम जो खाते हैं, उसका असर शरीर, स्किन और बाल तीनों पर नजर आता है. डाइट के सही नहीं होने पर स्किन में नमी की कमी और बालों में रूखापन या फिर इनके झड़ने की शुरुआत हो जाती है. खानपान को सही करने के लिए रोजाना हरी सब्जियां खाएं और कम से कम 3 लीटर पानी पिएं. पानी हर तरीके से आपको फायदा पहुंचाता है.

ऐसे रखें अपना ध्यान

सैलून में जाने की आदत डालें, क्योंकि ये तरीका आपकी लुक को बेस्ट बनाता है. मेनिक्योर, पेडीक्योर, बॉडी मसाज, फेस डिटॉक्स थेरेपी और हेयर केयर ट्रीटमेंट के तरीके स्किन और हेयर के लिए बहुत बेनिफिशियरी होते हैं. इस तरह से आप अना बेहतर ध्यान रख पाएंगे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button