बॉलीवुड से एक और दर्द भरी खबर सामने आई है और इसी के साथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. फिल्म जगत की दिग्गत कलाकार तब्बसुम गोविल अब हमारे बीच नहीं रहीं. हिट शो ‘फूल खिले हैं गुलशन गुलशन’ फेम तब्बसुम ने अब इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. जिनका कार्डिएक अरेस्ट के चलते देहांत हो गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 18 नवंबर की शाम को उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था.
तब्बसुम फेमस टीवी सीरीयल रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल की भाभी और विजय गोविल की पत्नी हैं. तब्बसुम एक शानदार टॉक शो होस्ट, यूट्यूबर रही हैं, जिन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया और तब लोग उन्हें बेबी तब्बसुम कहा करते थे. तब्बसुम ने अपने करियर की शुरुआत ‘नरगिस’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट से की थी. इसके बाद वह ‘मेरा सुहाग’, ‘बैजू बाबरा’, ‘सरगम’, ‘हीर रांझा’, ‘नाचे मयूरी’, ‘तेरे मेरे सपने’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं.
शुक्रवार को ही हो चुका है अंतिम संस्कार
तबस्सुम के बेटे होशंग गोविल ने ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘यह सब सर्दी और खांसी के साथ शुरू हुआ, जो और भी बदतर हो गया. हमने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया और पिछले कुछ दिनों में उन्हें कुछ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं भी हुईं. अंत में, कल शाम करीब 8:40 बजे. उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. उनका अंतिम संस्कार कल किया गया. उनकी अंतिम यात्रा शांतिपूर्ण रही और उनकी इच्छा थी कि कम से कम दो दिनों तक किसी को भी उनके निधन के बारे में सूचित न करें.’