मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में ओल्ड मुंबई-पुणे हाइवे पर खोपोली में शनिवार तड़के करीब चार हुए बस हादसे में 12 यात्रियों की जान चली गई. 29 लोग घायल हुए हैं. कई घायलों की हालत नाजुक है. इसलिए मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है. यह सुखकर्ता ट्रैवल्स की बस है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताते हुए प्रत्येक आश्रित को पांच लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिला प्रशासन को दुर्घटना के कारणों की जांच कराने का आदेश दिया है.
फडणवीस ने कहा है यह बस पुणे से मुंबई आ रही थी. इसमें कुल 41 लोग थे. यह बस अचानक सड़क से 150 फीट नीचे बोरघाट खाई में गिर गई. रेस्क्यू टीम ने 12 शव और 29 घायलों को निकाल लिया है. घायलों में दो बच्चे, तीन महिलाएं और 24 पुरुष हैं. 18 का इलाज रबाले के एमजीएम अस्पताल, 10 का खोपोली नगरपालिका अस्पताल और एक घायल का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.