Tata Altroz iCNG: टाटा अल्ट्रोज आईसीएनजी कल होगी भारत में लॉन्च, जाने कीमत और माइलेज
टाटा मोटर्स भारत में अल्ट्रोज आईसीएनजी को 19 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसे पंच के साथ ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था और अब कंपनी इसे पहले लाने वाली है. टियागो व टिगोर के बाद अल्ट्रोज टाटा मोटर्स की तीसरी सीएनजी मॉडल होने वाली है.
मिलते हैं दो सीएनजी टैंक
अल्ट्रोज़ सीएनजी में डुअल सिलेंडर सेटअप दिया गया है, जिस कारण इसमें अधिक बूट स्पेस मिलता है. दोनों सिलेंडर की क्षमता 30-30 लीटर है. इस कार में फर्स्ट-इन-सेगमेंट सिंगल एडवांस्ड इंजन कंट्रोल यूनिट और डायरेक्ट स्टेट CNG सिस्टम मिलेगा. इस हैचबैक में फास्ट रिफ्यूलिंग, मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर और फ्यूल लिए ऑटो स्विच मिलता है. इससे फ्यूल फिलिंग के दौरान इंजन अपने आप ही बंद हो जाता है. यह पहला ऐसा मॉडल होगा जो लीकेज डिटेक्शन तकनीक से लैस होगा, जिससे गैस रिसाव होने की स्थिति में ऑटोमेटिक पेट्रोल पर स्विच हो जाता है. इसमें 27 km प्रति किलोग्राम माइलेज मिलने की उम्मीद है.
स्पेसिफिकेशन
Altroz iCNG में रेवोट्रॉन (Revotron) आधारित 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 76bhp का पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. जिस तरह की उम्मीद थी उसी तरह इस हैचबैक का स्टैंड्रड गैसोलीन वर्जन अधिक पावरफुल है और यह वर्जन 88bhp का पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम भी है. टाटा अल्ट्रोज 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है. ये इंजन 108bhp का पावर और 140Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं डीजल वैरिएंट में 1.5 लीटर कैपेसिटी का इंजन दिया गया है. यह इंजन 89bhp का पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है.