बेंगलुरु . सौरमंडल में होने वाली रोचक घटनाओं में से एक है, जीरो शैडो डे. आज यानी 25 अप्रैल को बेंगलुरु में सौरमंडल की यह घटना होगी. इस रोचक घटना का प्रभाव एक-डेढ़ मिनट तक रहेगा.
इस चौंकाने वाली घटना में दोपहर 12.17 बजे होगी, जिसमें आदमी की परछाई कुछ देर के लिए बिल्कुल गायब हो जाएगी. बेंगलुरु के कोरामंगला स्थित भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए) ने अपने परिसर में इस अवसर पर खास इंतजाम किए हैं. इससे पहले ओडिशा के भुवनेश्वर में साल 2021 में जीरो शैडो डो महसूस किया जा चुका है.
क्या है जीरो शैडो डे एस्ट्रोनॉमिकल सोसायटी ऑफ इंडिया (एएसआई) के अनुसार, दोपहर में सूर्य किसी भी वस्तु की परछाई नहीं बनाएगा. इस वक्त यह बिल्कुल चरम स्थिति में होगा और इसके चलते यह घटना होगी. एएसआई ने आगे जानकारी दी कि जीरो शैडो डे उष्णकटिबंधीय (कर्क और मकर रेखा के बीच) में स्थानों के लिए साल में दो बार होता है. इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए, सूर्य का झुकाव उत्तरायण और दक्षिणायन दोनों के दौरान अक्षांश के बराबर होगा.