नई दिल्ली. दिल्ली में जलापूर्ति को सुधारने और 450 आरओ लगाने में देरी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल बोर्ड अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि जलापूर्ति से जुड़ी योजनाओं पर कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर अधिकारी तय समय पर काम नहीं कर सकते है तो वे इस्तीफा दे दें.
उन्होंने अधिकारियों से साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मंगलवार को गर्मी में जलापूर्ति बेहतर करने को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि दिल्ली को साफ पानी उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है. अधिकारी युद्धस्तर पर काम करें और इस बात का ख्याल रखें कि किसी भी घर को गंदे पानी की आपूर्ति नहीं होनी चाहिए.
जहां लगातार दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है, वहां समस्या को चिह्नित कर उसे दूर किया जाए. बैठक में जल मंत्री सौरभ भारद्वाज भी उपलब्ध करें. आरओ प्लांट लगाने में देरी दिल्ली के अलग-अलग इलाके में लगाए जाने वाले 450 आरओ को लेकर बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी. इसमें देरी को लेकर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई. केजरीवाल ने कहा कि यदि वे समयसीमा के अंदर योजना को पूरा नहीं कर सकते हैं तो अपना इस्तीफा देने के लिए स्वतंत्र हैं. उन्होंने कहा कि इसपर तेजी से काम करें और जल्द से जल्द निविदा जारी करें.