हनी ट्रैप में फंसने से बचे भाजपा विधायक सीपी सिंह
रांची. रांची के भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री सीपी सिंह हनी ट्रैप का शिकार होने से बच गए. सोमवार देर रात विधायक के मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए अज्ञात महिला द्वारा अश्लील बात करने का प्रयास किया गया. इस संबंध में सीपी सिंह ने लालपुर थाने में लिखित शिकायत की है.
मंगलवार को कचहरी रोड स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने बताया कि सोमवार देर रात सवा एक बजे उनके मोबाइल फोन पर किसी महिला ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर अश्लील बातें करने का प्रयास किया. मोबाइल स्क्रीन पर अश्लील दृश्य दिख रहे थे. उन्होंने जल्दी से फोन को स्वीच ऑफ कर दिया.
सीपी सिंह ने मामले की जानकारी रांची एसएसपी किशोर कौशल को दी है और किसी गलत मंशा से किए गए ऐसे व्हाट्सएप कॉल की गहराई से छानबीन करा कर कार्रवाई की मांग की है. इधर, एसएसपी ने बताया कि व्हाट्सएप कॉल का ब्योरा निकाला गया है. नंबर का लोकेशन दूसरे राज्य का मिला है. इसमें आगे की कार्रवाई चल रही है.