तबीयत बिगड़ने से सिसोदिया की पत्नी अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली. दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत बिगड़ने पर मंगलवार को उन्हें इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह लंबे समय से न्यूरो की बीमारी मल्टीपल स्केलेरोसिस से ग्रसित हैं.
डॉक्टरों का कहना है कि मल्टीपल स्केलेरोसिस की बीमारी में मरीज के दिमाग का शरीर पर से नियंत्रण घटता चला जाता है. वर्तमान में उनमें भी ऐसे ही लक्षण दिख रहे हैं. इस बीमारी के चलते उनके शरीर की आधी कार्यक्षमता प्रभावित है. उनको चलने या बैठने में काफी परेशानी है. पिछले 23 साल से उनका इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंगलवार को सीमा की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों का कहना है कि मरीज की शारीरिक स्थिति को देखते हुए उन्हें नियमित रूप से फिजियोथेरेपी और दवाइयों की जरूरत है, ताकि बीमारी के लक्षण और असर को कम किया जा सके. ऐसे में उनके नियमित परीक्षण और इलाज की जरूरत है.
क्या है मल्टीपल स्केलेरोसिस मल्टीपल स्केलेरोसिस (एमएस) शारीरिक रूप से अक्षम करने वाली बीमारी है, जो मरीज के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को प्रभावित करती है. इससे मरीज की नसें स्थाई रूप से क्षतिग्रस्त हो जाती हैं. आमतौर पर इस रोग का प्रभाव समय के साथ और अन्य कारकों, जैसे-शारीरिक व भावनात्मक तनाव के साथ बढ़ता जाता है.