लुकास हर्नांडेज पर पत्नी ने लगाया बेवफाई का आरोप
बायर्न म्यूनिख के स्टार फुटबॉलर लुकास हर्नांडेज अपनी पत्नी अमेलिया लोरेंटे के कारण परेशानी में फंस गए हैं. असल में अमेलिया ने उन पर बेवफाई का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है. दिलचस्प बात तो यह है कि इसकी वजह मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की एक पूर्व प्रेमिका हैं. लोरेंटे ने रोनाल्डो की पहले की एक प्रेमिका और मॉडल क्रिस्टीना बुकिनो को इसका कारण बताया है. रोनाल्डो के साथ भी उनका रोमांस चला था.
अब पिछले कुछ समय से लुकास के साथ उनके अफेयर की खबरें सामने आ रही है. इस बारे में लोरेंटे ने लुकास के धोखा देने की एक स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उसे क्रिस्टीना को भी टैग किया है. उन्होंने लिखा-लुकास, तुम दोनों की जिंदगी के साथ खेलना छोड़ दो. क्रिस्टीना तुम भी यह मत भूलो कि तुम्हारे दो बच्चे हैं. लोरेंटे ने अपने करीब 11 लाख फॉलोअर्स के साथ इस पोस्ट को शेयर किया और उसके बाद अपने प्रोफाइल से लुकास की हर वो फोटो डिलीट कर दी जिसमें वह था. लोरेंटे ने बेवफाई का यह आरोप तब लगाया जब लुकास अपने भाई थीयो का मैच देखने मिलान गया हुआ था. वह लीस के खिलाफ खेल रहा था. 30 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाली इटली की मॉडल क्रिस्टीना की मुलाकात रोनाल्डो से 2016 में पुर्तगाल में ही हुई थी जब वह मैनचेस्टर युनाइटेड में थे.