छत्तीसगढ़

आज पहली बार पीएम मोदी और सीएम बघेल करेंगे सौगातों की बौछार

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी रायपुर में आज 7600 करोड़ की 10 परियोजनाओं की सौगात देंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पहली बार रायपुर पहुंच रहे पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी और सीएम बघेल स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर से साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे। केंद्र की नीतियों की लगातार आलोचना करने वाले मुख्यमंत्री बघेल पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम के साथ नजर आएंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में पांच केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब किसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ-साथ पांच केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. मनसुख मांडविया, रेल मंत्री अश्वनि वैष्णव, केंद्रीय आवासन और शहरी मामलों, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल (डा.) वीकेसिंह (सेवानिवृत्त) शामिल होंगे। इसके साथ ही टीएस सिंहदेव प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार पीएम के कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

भाजपा नेताओं ने सभा की तैयारियों का लिया जायजा

पीएम मोदी साइंस कालेज मैदान में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस सभा में डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। पीएम मोदी की सुबह 10:45 बजे सभा को देखते हुए बस्तर से लेकर सरगुजा के कार्यकर्ता गुरुवार रात को ही राजधानी पहुंच गए हैं। साइंस कालेज मैदान में आयोजित विजय संकल्प रैली की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित अन्य नेता पहुंचे।

यह है पीएम मोदी का कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह 10:45 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से पीएम हेलीकाप्टर से सीधे साइंस कालेज मैदान पहुंचेंगे और 7500 करोड़ की सौगात देंगे। इसके बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब 2 घंटे रायपुर में रहने के बाद वह 12:40 बजे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।

पीएम मोदी की सभा की मुख्य बातें

-साइंस कालेज मैदान को एसपीजी ने घेरे में लिया।

-पीएमओ की टीम ने मुख्य मंच के बगल में डेरा जमाया

-सभा स्थल पर बन रहे तीन मंच, मोदी के साथ चुनिंदा नेता मंच पर रहेंगे मौजूद

-पुलिस ने जारी किया सुबह दस से दो बजे तक ट्रैफिक प्लान, कई रास्ते रहेंगे बंद

-पीएम मोदी की सभा से पहले भाजपा नेताओं ने निकाली बाइक रैली

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button