बरेली. ये कहानी किसी फिल्म की स्टोरी की तरह है. बरेली की दो लड़कियों में मोहब्बत हुई. साथ जीने मरने के कसमें खाईं. पति-पत्नी बनकर जिंदगी गुजारने का फैसला कर लिया. समाज के तानों से बचने के लिए एक लड़की मेडिकल प्रक्रिया के जरिए लिंग परिवर्तन कराकर लड़का बन गई.
दोनों ने शादी करने के लिए एसडीएम सदर की कोर्ट में अर्जी लगाई है. जेंडर बदलकर शादी करने के मामले में एसडीएम ने शासकीय अधिवक्ता से कानूनी राय मांगी है. बदायूं की लड़की बरेली में टीचिंग करने आई थी. उसकी मुलाकात प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाली दूसरी लड़की से हुई. दोनों में दोस्ती बढ़ती गई. दोनों साथ-साथ वक्त गुजारने लगे. दोनों का प्रेम इस हद तक पहुंच गया कि दोनों ने जीने मरने की कसमें खाने लीं. दोनों के परिवार वालों को जब पता चला तो विरोध भी हुआ. परिवार वालों ने दोनों को समझाया. लड़कियों ने परिवार के विरोध को दरकिनार कर दिया.