Hyundai ने किया धमाका! क्रेटा, अल्काजार एडवेंचर एडिशन हुई लॉन्च, जानिए क्या मिल रहा पुराने मॉडल से खास
हुंडई मोटर इंडिया ने Creta और Alcazar SUV के एडवेंचर एडिशन पेश कर दिए हैं. नई हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन की कीमत 15.17 लाख रुपये से शुरू है जबकि अलकज़ार एडवेंचर एडिशन की कीमत 19.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. इन स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स को कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स भी मिले हैं.
हुंडई क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन की कीमतें
हुंडई क्रेटा 1.5L MPi MT SX एडवेंचर एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 15,17,000 रुपये
हुंडई क्रेटा 1.5L MPi IVT SX(O) एडवेंचर एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 17,89,400 रुपये
हुंडई अल्कजार 1.5T MT Platinum एडवेंचर एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 19,03,600 रुपये
हुंडई अल्कजार 1.5T DCT Signature(O) एडवेंचर एडिशन पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 20,63,600 रुपये
हुंडई अल्कजार 1.5 MT Platinum एडवेंचर एडिशन डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 19,99,800 रुपये
हुंडई अल्कजार 1.5 AT Signature(O) एडवेंचर एडिशन डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस- 21,23,500 रुपये
कैसा है दोनों ही SUV का नया वेरिएंट
हुंडई की तरफ से शेयर किए गए ऑफिशियल डिटेल के मुताबिक यह क्रेटा और अल्कजार दोनों ही SUV कारों को बिलकुल ही नए ब्लैक इंटीरियर के साथ लॉन्च किया जाएगा. जिसमें कि हल्के सेज गेरीन इंसर्ट और खास एंडवेंचर वैरिएंट के साथ सिटिंग अरेंजमेंट होगा. क्रेटा और अल्कजार एडवेंचर एडिशन में दोनों एसयूवी 21 अनूठी खासियतों के साथ आती हैं. दोनों ही कारों को मजबूत डोर क्लैडिंग, 3डी डिजाइनर एडवेंचर मैट, फेंडर पर एडवेंचर प्रतीक, स्पोर्टी मेटल पैडल, हुंडई लोगो के साथ ब्लैक फ्रंट ग्रिल, डार्क क्रोम रियर हुंडई लोगो, डार्क क्रोम क्रेटा और अल्कजार लेटरिंग, ब्लैक स्किड से लैस किया गया है.
डैशकैम फीचर्स से लैस है ये स्पेशल एडिशन
क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर संस्करण में एक डैशकैम मिलता है, जिसे आप सेगमेंट फर्स्ट फीचर बोल सकते हैं. ये सुविधा आप एक्सटर में भी देख सकते हैं. यहां तक कि ये वेन्यू एन लाइन एसयूवी पर भी उपलब्ध है. काले ‘हुंडई’ लोगो के साथ एक ब्लैक-आउट ग्रिल भी मिलती है. अन्य बाहरी हिस्से जिन्हें ब्लैक-आउट ट्रीटमेंट मिलता है. इसके अलावा फ्रंट रियर और साइड स्किड प्लेट्स, विंग मिरर, 17-इंच अलॉय व्हील, फॉग लैंप हाउसिंग और टेलगेट गार्निश (केवल अल्कजार पर) और सी-पिलर ट्रिम (केवल क्रेटा पर) शामिल हैं. दोनों गाड़ियों के फ्रंट फेंडर पर एक विशेष ‘एडवेंचर’ संस्करण बैज भी मिलता है.
एडवेंचर एडिशन के इंजन और पावर
हुंडई क्रेटा एडवेंचर एडिशन के एसएक्स ट्रिम में 1.5 लीटर पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन और एसएक्स (ऑप्शनल) ट्रिम में 1.5 लीटर पेट्रोल आईवीटी ऑप्शन देखने को मिलते हैं. वहीं, अल्कजार एडवेंचर एडिशन में 1.5 लीटर टर्बो GDi पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन देखने को मिलते हैं.