बुजुर्गों को नि:शुल्क सोमनाथ और द्वारकाधीश का मौका
रायपुर. सिंधु एकता संघ सिंधी समाज इस बार बुजुर्गों को द्वारकाधीश व सोमनाथ मंदिर का निशुल्क तीर्थ यात्रा कराएगा. इसके लिए पंजीयन कई जगहों पर करने की व्यवस्था की है. संघ के संस्थापक सुभाष बजाज, तीर्थ यात्रा के संयोजक महेश दरयानी व अध्यक्ष चंद्र कुमार माखीजा ने बताया कि बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने की सेवा यह चौथा साल है. दिवाली पर्व के दौरान जत्था रवाना होगा. जो लोग तीर्थयात्रा पर जाने के इच्छुक हैं, वे सभी लोग पंजीयन स्थलों पर फॉर्म भरकर जमा करवा सकते हैं. मुख्य रूप से लाखे नगर में भारत चंदवानी, तेलीबांधा में ज्ञानू उदासी, संत कंवर रामनगर कटोरा तालाब में रिक्की जुड़ानी, नर्मदापारा में संतोष डोडानी, पंडरी व देवेंद्र नगर में चंद्र कुमार माखीजा को जिम्मेदारी दी गई है. अन्य शहरों धमतरी में हीरा नरसिंघानी, तिल्दा में विजय वाधवानी, भाटापारा में राजेश छाबड़िया व कैलाश बालानी तथा राजनांदगांव में गुरमुख दास वाधवा व संजय तेजवानी को अधिकृत किया गया है.