अयोध्या . श्रीरामजन्म भूमि में पर निर्माणाधीन मंदिर की ताजा तस्वीरें साझा की गई हैं. ड्रोन से ली गई इन तस्वीरों में प्रथम तल पर गर्भगृह के अलावा पांचों मंडपों का एक साथ निर्माण दर्शाया गया है.
श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के फेसबुक एकाउंट से जारी इन तस्वीरों में पूरब-पश्चिम 360 फीट लंबे मंदिर पर पांचों मंडपों रंग मंडप और नृत्य मंडप के अलावा गूढ़ी मंडप और गूढ़ी मंडप के उत्तर-दक्षिण में प्रार्थना मंडप और कीर्तन मंडप का निर्माण होता दिखाई दे रहा है. गर्भगृह के ठीक आगे स्थित गूढ़ी मंडप के अगल-बगल प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप मानों दो विशालकाय भुजाएं जैसी फैली नजर आ रही है. इन्हीं पांचों मंडपों के दोनों किनारों पर बने कॉरिडोर की तस्वीरें कैद की गई हैं.
विदेशी चंदा का रास्ता साफ
विदेशों में रह रहे रामभक्तों को राम मंदिर निर्माण में अपना अंशदान करने का रास्ता साफ हो गया है. विदेशी अंशदान अधिनियम 2010 की धारा 11 की उपधारा (1) के अन्तर्गत श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से किए गए आवेदन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मान्यता प्रदान कर दी है.