सैमसंग ने दिया सरप्राइज, 6GB रैम 50MP कैमरे के साथ लॉन्च किया ये सस्ता फोन, जानिए डिटेल्स
Samsung का एक दमदार स्मार्टफोन धूम मचाने आ गया है. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy M44 5G स्मार्टफोन की. ब्रांड ने इसे कोरिया में लॉन्च कर दिया है. सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर यह फोन डिटेल स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो गया है. कंपनी की वेबसाइट पर यह Galaxy Jump 3 के नाम से लिस्टेड है. चलिए डिटेल में जानते हैं इस फोन के बारे में सबकुछ…
Samsung Galaxy M44 5G के फीचर्स
Samsung Galaxy M44 5G सिंगल सिम सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस Android 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 2.84GHz, 2.4GHz और 1.8GHz के CPU कोर दिए गए हैं. ब्रांड ने प्रोसेसर का नाम नहीं बताया है. ये Snapdragon 888 हो सकता है. इसमें 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलता है. स्मार्टफोन 6.58-inch की PLS LCD स्क्रीन के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. स्टोरेज को आप माइको एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं.
Samsung Galaxy M44 5G की स्पेसिफिकेशन
स्मार्टफोन के बैक साइड में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP सेंसर दिया गया है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 13MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, 5G सपोर्ट , ब्लूटूथ v5.2, USB टाइप-C पोर्ट, वाई-फाई 802.11 b/g जैसे कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फ़िलहाल कंपनी ने अभी इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है