Gmail Alert: Google अगले महीने बंद करने जा रही इन लाखों यूजर्स के अकाउंट! आप भी आ सकते हैं लिस्ट में
Google की Gmail सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर सावधान हो जाएं! कंपनी अगले महीने लाखों Gmail अकाउंट डिलीट (Gmail Accounts Delete) कर सकती है. Google ने जानकारी दी है कि अगले महीने वह लाखों जी-मेल अकाउंट्स को डिलीट कर सकती है. यह एक खास प्रकिया का हिस्सा होगा जिसके तहत ये अकाउंट डिलीट किए जाएंगे. तो क्या आपका अकाउंट भी इनमें से एक है? आइए डिटेल में बताते हैं कि गूगल लाखों जीमेल अकाउंट क्यों डिलीट करने जा रही है, और किन यूजर्स के अकाउंट डिलीट किए जाने का फैसला किया गया है.
गूगल की पॉलिसी के मुताबिक जो अकाउंट 2 साल से इस्तेमाल नहीं किए गए हैं. उन्हें डिलीट किया जाएगा. जीमेल अकाउंट के डिलीट होने के बाद आप गूगल डॉक, कैलेंडर और फोटो को एक्सेस नहीं कर पाएंगे. दरअसल, जिन अकाउंट को लंबे वक्त से इस्तेमाल नहीं किया गया है. उन्हें इनएक्टिव अकाउंट कहा जाता है.
अगर आपने लंबे वक्त से गूगल अकाउंट को लॉगिन नहीं किया हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है. अगर आप लगातार जीमेल का इस्तेमाल कर रहे हैं यानी जीमेल के एक्टिव यूजर्स हैं, तो आपके घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे किसी व्यक्ति का जीमेल अकाउंट डिलीट नहीं होगा.
बचने का रास्ता क्या है?
यदि आप भी चाहते हैं कि आपका गूगल अकाउंट डिलीट ना हो तो तुरंत अपने अकाउंट में लॉगिन करें. यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रीसेट करें. इसके अलावा सिक्योरिटी चेक करें और टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन आदि को ऑन करें. एक बात आपको बता दें कि गूगल के इस फैसले से सिर्फ पर्सनल गूगल अकाउंट ही प्रभावित होंगे, ना कि स्कूल, ऑर्गेनाइजेशन और बिजनेस अकाउंट.
अकाउंट को डिलीट करने से पहले गूगल ऐसे यूजर्स को कई सारे नोटिफिकेशन भेज रहा है और रिकवरी के लिए कह रहा है. एलन मस्क ने भी हाल ही में कहा है कि कई वर्षों से इस्तेमाल ना हो रहे एक्स (ट्विटर) अकाउंट को डिलीट किया जाएगा और अर्काइव में डाला जाएगा.