अयोध्या से टाइम्स स्क्वायर तक होगा सीधा प्रसारण
अयोध्या :22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए समाज के साथ सरकार भी पूरी तैयारी में जुटी है. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देशभर के अलावा अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर तक किया जाएगा.
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में व्यस्त इलाका है। यहाँ पर बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगी हैं। यहाँ पर किसी चीज का प्रदर्शन पूरी दुनिया का ध्यान खींचता है। यहाँ पर टाइम्स स्क्वायर में ही 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम लाइव प्रदर्शित किया जाएगा। ना सिर्फ यहीं बल्कि पूरे अमेरिका के अलग अलग शहरों में भी यह प्रसारण होगा ताकि वहाँ भी लोग इस भव्य आयोजन को देख सकें।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय एवं संस्कृति मंत्रालय इसकी खास तैयारी कर रहा है. दूरदर्शन पर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. विभिन्न संगठनों द्वारा इसे लगभग हर गांव के मंदिर में टीवी स्क्रीन पर दिखाने की तैयारी की गई है.
संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, विशेष मौसमी परिस्थितियों व अन्य अपरिहार्य कारणों को छोड़ हर गांव में दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण होगा. विदेशों में भी कार्यक्रम किए जाएंगे.
यूपी में शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 22 जनवरी को प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं. इस अवसर को ‘राष्ट्रीय उत्सव’ की संज्ञा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, मदिरा दुकानें भी बंद रखी जाएं.