मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू आने वाले दिनों में भारत की यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, इस यात्रा को लेकर उनका प्रस्ताव पहले से ही भारत में लंबित है, मगर हाल में हुए प्रकरण के मद्देनजर उन्हें इस यात्रा से संबंधों में आई तल्खी को दूर करने का मौका मिल सकता है.
बता दें कि मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई टिप्पणी से देश में नाराजगी है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि इस प्रकरण से पहले ही मालदीव नेे यात्रा का प्रस्ताव दिया था, जिस पर भारत को फैसला करना है. बता दें, राष्ट्रपति अभी चीन की यात्रा पर हैं.
इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि उन्होंने भारत के बजाय चीन की यात्रा पहले क्यों की. हालांकि, वे एक दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दुबई में मिल चुके हैं.