व्यापार
Q3 Results: Infosys प्रॉफिट में 7% की गिरावट लेकिन रेवेन्यू 1% बढ़ा
Infosys Q3 Results: IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने गुरुवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर की कमाई के नतीजे जारी कर दिए. इन्फोसिस (Infosys) के प्रॉफिट में 7 प्रतिशत की कमी आई है जबकि कंपनी का रेवेन्यू 1 फीसदी बढ़ा है.
इन्फोसिस ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर 2023-24 तिमाही में आईटी कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 7 प्रतिशत घटकर 6,586 करोड़ रुपये पर आ गया.
नेट रेवेन्यू लगभग सपाट
कंपनी का नेट रेवेन्यू भी लगभग सपाट रहा और यह पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 1.3 प्रतिशत की बढ़त लेकर 38,821 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह 38,318 करोड़ रुपये था.