धर्म एवं साहित्यअन्य खबर
रामलला को लगेगा 1265 किलो के लड्डू का भोग
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए हैदराबाद में राम भक्तों ने 1265 किलोग्राम का लड्डू तैयार किया है. सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीराम कैटरिंग कंपनी के करीब 30 लोगों ने 24 घंटे तक लगातार काम कर यह लड्डू बनाया है.
इसमें पिस्ता, बादाम, काजू और सिल्वर वर्क का भरपूर इस्तेमाल है. लड्डू पर जयश्री राम लिखा गया है. इसे कांच के रेफ्रिजरेटेड बॉक्स में रखकर अयोध्या भेजा गया है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन श्रीराम को इस लड्डू का भोग लगाया जाएगा.