कभी भी मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, बढ़ सकता है खर्च
Vastu: आज के जमाने में लेने-देने एक आम बात है. चाहे घर में खत्म हुई शक्कर हो या कपड़े बुनने वाला धागा, कई बार जाने अनजाने में कुछ चीजें हम मुफ्त में या उधर के तौर पर ले लेते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, मुफ्त में ली गई कुछ चीजें आर्थिक समस्याओं का कारण बन सकती हैं. इसलिए अगर आप भी दरिद्रता से बचना चाहते हैं तो भूल कर भी इन चीजों को मुफ्त में किसी से भी न लें-
कभी भी मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए ये चीजें, बढ़ सकता है खर्च
सुई: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कभी भी मुफ्त में कपड़े सिलने वाली सुई नहीं लेनी चाहिए. और ना ही किसी और की सुई का इस्तेमाल करना चाहिए. ऐसा न करने पर घर में कलह-क्लेश का माहौल बना रहता है और नेगेटिव एनर्जी का भी संचार होता है.
सरसों का तेल: कई बार घर में खाना पकाते वक्त तेल खत्म हो जाने पर हम पड़ोसियों की मदद ले लेते हैं. वास्तु शास्त्र में सरसों के तेल का संबंध समृद्धि से माना जाता है. ऐसे में मुफ्त में सरसों का तेल लेने या फिर देने से आपकी फाइनेंशियल सिचुएशन पर बुरा असर पड़ सकता है.
नमक: कभी भी किसी से भी नमक मुफ्त में नहीं लेना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नमक को शनि ग्रह से जोड़ा जाता है. अगर कभी मजबूरी में किसी से मुफ्त में नमक लेना पड़ जाए तो उसके बदले में कोई और चीज दे देना चाहिए. मुफ्त में नमक लेने से सेहत व धन के मामले में आपको कठिन समय का सामना करना पड़ सकता है.
लोहा: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, लोहे का संबंध शनि ग्रह से माना गया है. वास्तु विद्या की मानें तो कभी भी लोगे से जुड़ी चीजें मुफ्त में नहीं लेनी चाहिए. माना जाता है की लोहे से संबंधित चीजें मुफ्त में लेने पर कर्ज बढ़ सकता है. यही नहीं ऐसा करने पर परिवार में अशांति, व शारीरिक समस्याएं भी व्यक्ति को झेलनी पड़ सकती हैं.
पर्स: दोस्ती यारी में कई बार कुछ लोग पर्स मुफ्त में दे देते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. यहां तक की गिफ्ट में भी पर्स नहीं देना चाहिए. माना जाता है कि जिस तरह हम गिफ्ट में पर्स देते हैं. उसी तरह हमारे धन से जुड़े योग-संयोग भी उस व्यक्ति के पास ट्रांसफर हो जाते हैं.