अन्य खबर

हीरो मोटोकॉर्प एक के बाद एक लॉन्च होगी  5 नई स्कूटर और बाइक

अगर आप नई स्कूटर या मोटरसाइकिल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दूनिया में सबसे अधिक टू-व्हीलर की बिक्री करने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अगले एक से दो सालों में 3 नई बाइक और 2 नई स्कूटर लॉन्च करने वाली है. आइए जानते हैं हीरो मोटोकॉर्प की अपकमिंग नई बाइक और स्कूटर के बारे में विस्तार से.
Hero Xoom 160

हीरो मोटोकॉर्प की पहली एडवेंचर स्कूटर Xoom 160 इस साल भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इसमें i3S टेक्नोलॉजी के साथ एक नया 156cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इस स्कूटर को टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर पर सस्पेंड किया गया है. इसके अलावा, स्कूटर में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक और 14-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है.

Hero Mavrick 440

हीरो मावरिक 440 हार्ले-डेविडसन X440 पर बेस्ड है. हीरो की अपकमिंग बाइक समान 440 cc ऑयल-कूल्ड इंजन से लैस है जो 27bhp की पावर और 36Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. अपकमिंग बाइक के कीमतों की घोषणा अगले महीने की जाएगी जिसके बाद इसकी डिलीवरी शुरू होगी.

New Electric Scooters and Bike

हीरो अगले दो से तीन सालों के अंदर प्रीमियम सेगमेंट की अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है. इस मॉडल की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख रुपये है. इसके साथ ही कंपनी की योजना साल 2024-25 में एक पूरी तरह से नई B2B स्कूटर लॉन्च करने की है.

Hero Karizma CE

हीरो मोटोकॉर्प की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग Karizma CE की अभी केवल 100 यूनिट उपलब्ध है. हीरो की यह सेमी-फेयर्ड मोटरसाइकिल जुलाई में बिक्री के लिए जारी की जाएगी.

Hero Xoom 125R कंपनी जल्द ही अपनी मोस्ट-अवेटेड स्कूटर Xoom 125R को लॉन्च करने वाली है. हीरो की अपकमिंग स्कूटर 125cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस होगा. अपकमिंग स्कूटर में LED लाइटिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन से लैस होगी.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button