अतिथियों के सत्कार और पीएमओ को 1249 करोड़
संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट में मंत्रिपरिषद, कैबिनेट सचिवालय, प्रधानमंत्री कार्यालय व राजकीय अतिथियों के सत्कार और मनोरंजन पर होने वाले खर्च के लिए 1,248.91 रुपये आवंटित किए गए. वित्त वर्ष 2023-24 में इस मद में 1,803.01 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.
वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आवंटन में 1,248.91 करोड़ में से 832.81 करोड़ रुपये मंत्रपरिषद के खर्च के लिए दिए गए हैं। यह प्रावधान कैबिनेट मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और पूर्व प्रधानमंत्रियों के वेतन, सत्कार और अन्य भत्तों तथा यात्रा पर व्यय के लिए है.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय को 200 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय के लिए 76.20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। कैबिनेट सचिवालय को 70 करोड़ और पीएमओ को 65.30 करोड़ का आवंटन प्रशासनिक व्यय के लिए किया गया है. बजट में सत्कार और मनोरंजन व्यय के लिए चार करोड़ रुपये दिए गए हैं.