रेल रोको आंदोलन मामले में शुरू हुई कार्रवाई
रायगढ़: छह माह पहले ट्रेनों के लेट-लतीफी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा रायगढ़ स्टेशन में रेल रोको आंदेालन किया गया था. इसमें कुछ कार्यकर्ता पटरी पर बैठकर विरोध जताया तो कुछ कार्यकर्ता बिलासपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी को रोकवाने के लिए दौड़ पडे़ थे और सामने खडे़ होकर करीब आधा घंटा तक परिचान बाधित रखा. इसको लेकर आरपीएफ द्वारा कार्रवाई शुरू की है. कांग्रेसियों के यहां शमन पहुंचना शुरू हो गया है. उल्लेखनीय है कि विगत लंबे समय से यात्री ट्रेनों की लेट-लतीफी तथा ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिले के कांग्रेसियों विगत 13 सितंबर 2023 को रायगढ़ में रेल रोको आंदोलन किया गया था. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी शामिल हुए थे.
हालांकि इसकी जानकारी पहले से रेलवे विभाग को दी गई थी, जिससे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो सके. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे पटरी पर बैठकर करीब 15 मिनट तक विरोध किया और अपना ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंप कर आंदोलन को समाप्त कर रहे थे कि इसी दौरान बिलासपुर की ओर से एक मालगाड़ी तीन नंबर प्लेटफार्म पर आ रही थी.
यह ट्रेन स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा दौड़कर मालगाड़ी के इंजन तक चढ़ गए, जिससे उक्त मालगाड़ी को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकना पड़ा. साथ ही इय ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही, जिसको लेकर आरपीएफ द्वारा करीब 50 से अधिक लोगों के नाम से एफआईआर दर्ज किया गया है. छह माह बाद इनके खिलाफ शमन जारी किया जा रहा है. जिससे अब प्रदर्शन करने वाले कांग्रेसियों को रेलवे कोर्ट का चक्कर लगाना पडे़गा. वहीं बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा इन पर ट्रेन प्रभावित करने के कारण भारी-भरकम जुर्माना वसूल करेगी.