ग्लूकोमा या काला मोतिया की बीमारी अंधेपन की तीसरी सबसे बड़ी वजह है. डॉक्टरों का कहना है कि बिना सलाह के ज्यादा स्टेरॉइड युक्त दवाएं, बॉडी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले स्टेरॉइड युक्त पदार्थ या क्रीम का अधिक इस्तेमाल काला मोतिया की वजह बन सकता है.
एम्स के नेत्र रोग विभाग के प्रो. डॉ. तरुण दादा ने बताया कि प्रदूषण और धूल वाले इलाकों में लोगों को एलर्जी या आंख में खुजली की शिकायत होना आम है. अक्सर छोटे बच्चों की भी आंख लाल हो जाती है तो ऐसे में लोग कई बार मेडिकल स्टोर पर जाकर या खुद ही एलर्जी को ठीक करने वाली आई ड्रॉप या ट्यूब खरीद लेते हैं और उन्हें आंखों में डालते रहते हैं. लोग कई-कई महीनों तक ऐसा करते हैं और काला मोतिया से पीड़ित हो जाते हैं.
डॉक्टर ने बताया, कई बार ऐसे मरीज आते हैं जो बॉडी बनाने के लिए स्टेरॉइड युक्त प्रोटीन पाउडर लेते हैं. लंबे समय तक ज्यादा स्टेरॉइड लेने और स्टेरॉइड वाली क्रीम चेहरे पर लगाने से भी काला मोतिया हो सकता है.