प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में शुक्रवार को भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता को गिरफ्तार कर लिया. संघीय एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है. इससे पहले दिन में ईडी अधिकारियों ने हैदराबाद में कविता के परिसरों पर छापेमारी की.
बीआरएस नेता और पूर्व मंत्री वेमुला प्रशांत रेड्डी ने हैदराबाद में बताया कि कविता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें उड़ान से दिल्ली ले जाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह कदम पूर्व नियोजित था. गिरफ्तारी के बाद कविता के आवास पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष, पूर्व मंत्री समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुट गए और नारेबाजी की.