रायपुर संभाग
मनेंद्रगढ़ से भालू व चौसिंगा जंगल सफारी लाया गया
रायपुर: जंगल सफारी में मनेंद्रगढ़ से भालू व चौसिंगा के बच्चे लाए गए हैं. वहीं सफारी में सियार ने तीन बच्चों को जन्म दिया है, जिसके बाद अब सियार की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ वन मंडल से चौसिंगा से दो बच्चे लाए गए हैं.
ये बच्चे अपने झुंड से बिछड़कर शहरी क्षेत्र में आ गए थे. ऐसे ही शनिवार को भालू का एक बच्चा लाया गया है. फिलहाल सभी बच्चों को वन्यप्राणी चिकित्सकों के देखरेख में रखा गया है. चिकित्सक ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं.
सफेद बाघ इसी सप्ताह: मैत्रीबाग से सफेद बाघ लाने की तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है. कुछ कारणों से बाघ को नहीं लाया जा रहा था. लेकिन, अब इस सप्ताह ही बाघ को लाया जा रहा है.