रायपुर संभागट्रेंडिंग

रायपुर में फर्जी जमीन मालकिन को सामने कर किया सौदा, वसूले 10 लाख

रायपुर. राजधानी में सक्रिय कुछ जमीन दलालों ने चंदनडीह इलाके की चार एकड़ जमीन को अपना बताते हुए दो करोड़ रुपए में उसका सौदा किया. बिलासपुर के एक जमीन कारोबारी से दस लाख रुपए वसूल डाले. जमीन एक महिला मंजूदेवी अग्रवाल के नाम पर दर्ज थी, तो किसी और महिला को जमीन कारोबारी के सामने लाकर उसे मालिक बताया गया. पुलिस ने प्रकरण की शिकायत होते ही एफआईआर दर्ज की है और गिरफ्तारियां शुरू कर दी है.

एएसपी डी. आर. पोर्ते के मुताबिक आरोपियों की धरपकड़ शुरू हो गई है. बिलासपुर निवासी जमीन कारोबारी गणेश गोले की रिपोर्ट पर खुद को मंजूदेवी अग्रवाल बताने वाली महिला और उसके सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में धारा 318-4, 338 336-3 340 3-5 बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज किया है. पीड़ित को चंदनडीह में वोल्वो शो रूम के पास की चार एकड़ जमीन दिखाई गई. 30 सितंबर से फर्जीवाड़े की शुरूआत हुई और 10 अक्टूबर को जमीन बेचने लिखित एग्रीमेंट करके 10 लाख रुपए ले लिए गए. जब उक्त सौदे की आम सूचना प्रकाशित हुई तो जमीन का मालिकाना हक रखने वाली वास्तविक मंजूदेवी अग्रवाल ने इसका खंडन किया. तब जमीन खरीद रहे पक्ष को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. जमीन दलालों ने उनसे किसी और महिला को मंजूदेवी अग्रवाल बताकर जमीन का सौदा कराया लिया. जमीन के फर्जी दस्तावेज उन्हें दिखाए गए थे.

पुलिस ने किया केस को सेंसर

आमानाका पुलिस ने फर्जीवाड़े की एफआईआर करके सिटीजन पोर्टल में इस केस को सेंसर कर दिया है. आमानाका थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपियों का नाम पता चलेगा, तो वे फरार हो जाएंगे. इसीलिए केस को सेसेंटिव किया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button