चोर हजारों लीटर डीजल करते थे गायब
रायपुर: इंडियन ऑयल के डिपो से रोज हजारों लीटर पेट्रोल-डीजल की चोरी हो रही है. विधानसभा इलाके में कई सालों से यह गोरखधंधा चल रहा था. गुरुवार को पुलिस ने पिरदा के गोदाम में छापा मारा. वहां से 2 ड्रम, 2 जरीकेन डीजल बरामद हुआ. मौके से पुलिस ने उमेश साव, राकेश साव, उमेश राजवंशी, रामआश्रय मांझी को गिरफ्तार किया गया.
उनके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज किए गए. पकड़े गए आरोपी मजदूर हैं. सरगना और बड़े तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. पेट्रोल-डीजल चोरी का बड़ा नेटवर्क है. ये नेटवर्क मंदिरहसौद, राखी, माना और विधानसभा इलाके में फैला है.
इंडियन ऑयल के डिपो से पेट्रोल-डीजल लेकर निकलने वाले टैंकर ड्राइवरों की मिलीभगत से सीधे आरोपियों के गोदाम में पहुंचते थे. इसके बाद टैंकर से पेट्रोल-डीजल चुराया जाता था. इसमें मंदिरहसौद के 8-10 लोग शामिल हैं. पूरे सुनियोजित ढंग से पेट्रोल-डीजल की तस्करी करते हैं.