नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है और उनकी पार्टी सत्ता में आने पर एक रोजगार क्रांति लेकर आएगी.
खड़गे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सैकड़ों रैलियों में आपने उनके मुंह से कभी ये नहीं सुना होगा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 साल में कितने रोजगार दिए. 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देनी थीं, लेकिन 12 करोड़ से ज्यादा नौकरियां छीन लीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवा न्याय के तहत रोजगार क्रांति लाएगी, ताकि भर्ती परीक्षाओं से नौकरी मिलने तक का सफर हम आसान बना सकें.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस की गारंटी गिनाईं, जैसे कि ‘भर्ती भरोसा’, जिसके तहत 30 लाख सरकारी नौकरियों के पद भरे जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आई तो नौकरी परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र लीक होने के मामलों का निपटारा करने के लिए त्वरित अदालतों का गठन करेगी और पीड़ितों को आर्थिक मुआवजा प्रदान करेगी.