छत्तीसगढ़: असिस्टेंट प्रोफेसर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
भिलाईनगर. वैशाली नगर थाना अंतर्गत रविवार तड़के रुंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक के पास से पुलिस को एक सुसाइडल नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि वे किसी युवती से प्रेम करते थे और उससे शादी करना चाहते थे.
फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कर रही है. वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि आदिवासी भवन के पास रामनगर निवासी मनीष शर्मा (32 वर्ष) रुंगटा (आर-1) कॉलेज में करीब एक डेढ़ साल से असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कंप्यूटर पढ़ाते थे. उनके पिता पंडित धनेश शर्मा आरटीओ दुर्ग में एजेंट हैं और पंडिताई का काम भी करते हैं. शनिवार को मनीष परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना खाये.
इसके बाद अपने कमरे में चले गये. उनके कमरे की लाइट रातभर जलती रही. .. सुबह सुबह करीब करी 6 बजे परिजन उठे तो मनीष के कमरे की लाइट जल ही रही थी. उन्होंने आवाज दी तो कोई जवाब नहीं आया. दोबारा आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई जबाब नहीं आया. इस पर कमरे में उसे देखने पहुंचे तो देखा उसका शव फंदे पर लटका हुआ था. इसके बाद उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को जगाया और पुलिस को सूचना दी गई. शव को सुपेला स्थित लाल बहादुर अस्पताल के मरच्युरी में जाया गया. पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.
घर वाले शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे
पुलिस ने मृतक के कमरे से मिला एक पन्ने में आगे पीछे लिखा सुसाइडल नोट बरामद किया है. वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि परिजन उसकी शादी भी करना चाहते थे, लेकिन मनीष हर बार किसी ना किसी बहाने से रिश्तों को ठुकरा देता था. मृतक ने सुसाइडल नोट में किसी युवती का नाम लिखते हुए लिखा है कि मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं. मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं.