रायुपर से दुर्ग की ओर चंद्रामौर्या-सुपेला फ्लाई ओवर की रिपेयरिंग
भिलाई. नेशनल हाइवे-53 पर सुपेला फ्लाई ओवर के गर्डर के नीचे लगी बेयरिंग खराब हो जाने से अब उसकी रिपेयरिंग की जा रही है. दिल्ली से 6 इंजीनियरों की टीम आई हुई है. इस कार्य में कम से कम 6 दिन लगेंगे.
गौरतलब है कि चंद्रामौर्या-सुपेला फ्लाई ओवर के गर्डर के नीचे लगी एक बेयरिंग खराब हो गई. इसके कारण गर्डर अनवैलेंस हो गया. निर्माण एजेंसी को पता चला तो इसकी रिपेयरिंग के लिए दिल्ली से इंजीनियर बुलाया गया. अत्याधुनिक जैक की मदद से 500 टन वजनी गर्डर को उठाया जा रहा है. पुरानी बेयरिंग को बदलकर उसमें नई बेयरिंग लगाई जाएगी. इसके बाद गर्डर को ज्वाइंट होने के लिए कैमिकल लगाए जाएंगे.
इस कार्य में कम से कम 6 दिन लगेंगे. तब तक के लिए रायपुर से दुर्ग की तरफ फ्लाई ओवर को बंद किया गया है, ताकि ब्रिज पर कई न आए.
जाम से ऐसे बचें
ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि रायपुर से दुर्ग जाने वाले सभी प्रकार के वाहन नीचे सर्विसलेन से जाएंगे. टाउनशिप आने जाने वाले पावर हाउस ब्रिज का उपयोग करें. रायपुर से दुर्ग जाना है तो दोपहिया और हल्के वाहन छोटे वाहन पावर हाउस से अंडर ब्रिज की तरफ मुड़ जाए. वहां से गैरेज रोड या सेट्रल एवेन्यू रोड का उपयोग करते हुए जाम से बच सकते है.
गर्मी के दिनों में गर्डर को ज्वाइंट करना बहुत कठिन कार्य है. निर्माण एजेंसी के मैनेजर पीयूष परही ने बताया कि 6 जैक से गर्डर को एक फीट तक उठाया गया. दो दिन में जैक के स्थान की रिपेयरिंग कर दूसरी बेयरिंग लगाई जा रही है. इसके बाद कैमिलक से गर्डर के ज्वाइंट को पैक किया जाएगा. 70 से 80 मेगा पास्कल (एमपीए) के बराबर आने पर ब्रिज को खोल दिया जाएगा.