स्टेशन में बढ़ा यात्रियों का दबाव, वाटर कूलर लगाने और समर स्पेशल ट्रेन चलाने में जुटा रेलवे
रायपुर: गर्मी की छुट्टी लगने के साथ ही ट्रेनों में जहां आवाजाही काफी बढ़ती जा रही है, वहीं स्टेशनों में भी यात्रियों का दबाव बढ़ा है. रेल अफसरों का मानना है कि ऐसे में समय में यात्री सुविधा मुहैया कराने में पूरा जोर है. समर स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही स्टेशन में वाटर कूलरों की संया बढ़ाई जा रही है.
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा अनेक प्रयास किए गए हैं.
ठंडा पानी के लिए जूझने की नौबत भीषण गर्मी में सबसे अधिक यात्रियों को ठंडा पानी के लिए जूझना पड़ता है. क्योंकि स्टेशन में यात्रियों की भीड़ बढ़ने से पानी की खपत बढ़ गई है. इससे वाटर कूलरों का पानी ठंडा ही नहीं हो पाता है. रायपुर मण्डल रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों को स्वच्छ व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर व वाटर नल की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
भगदड़ को लेकर अलर्ट रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ ज्यादा होती है. जब ट्रेनें प्लेटफार्म पर रुकती हैं तो चढ़ने और उतरने को लेकर भगदड़ मच जाती है. इसे देखते हुए सुरक्षा अमले को अलर्ट किया गया है. स्टेशनों पर पर्यवेक्षक तैनाती के साथ सामान्य श्रेणी के डिब्बों में प्रवेश के लिए कतार सुनिश्चित करने आरपीएफ व टिकट चेकिंग कर्मियों की तैनाती की गई है.