बिलासपुर: बिना अनुमति जुलूस व अभद्र गानों पर डांस मामले में फरसा, तलवार सहित 2 गिरफ्तार
बिलासपुर मंगलवार को सरकण्डा क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा बिना अनुमति के डीजे के प्रयोग के साथ जुलूस निकाला जा रहा था. बिलासपुर पुलिस को इसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से मिली. बिना अनुमति की रैली में युवकों द्वारा डीजे में अभद्र गानों पर नाचते हुए सरेराह फरसा, तलवार लहराया जा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी युवक मौके भागने लगे जिनमें से 2 आरोपी इसब अली व जाबाज अली को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ लिया. पुलिस ने पूछताछ के दौरान पाया कि एक धर्म विशेष का आयोजन प्रतिरूपित करते हुए उन्हें बदनाम करने की नियत और आपराधिक आशय से तलवार जैसे शस्त्रों को खुले लहराते हुए डीजे में भी फिल्मी गाने बजाते हुए बिना पूर्व प्रशासनिक अनुमति अथवा पूर्व सूचना के जलूस की शक्ल में निकाला जा रहा था.
मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले. इधर पुलिस प्रशासन का कहना है कि अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली गई है और उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान सरकंडा थाना पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बिना अनुमति के बजाए जा रहे डीजे को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.