रायपुर: 283 करोड़ टैक्स वसूलने वाले अमले को सैर कराना तय
रायपुर: निगम प्रशासन अपने राजस्व विभाग के अमले को वित्तीय वर्ष 2023-24 में 283 करोड़ प्रापर्टी टैक्स जमा कराने के लिए टूर पैकेज पर भेजने जा रहा है. निगम में उपायुक्त राजस्व आरके डोंगर, राजस्व अधिकारी, राजस्व उपनिरीक्षक, सहायक राजस्व अधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित कुल 93 लोगों का स्टाफ दिल्ली, चंडीगढ़ और जमू नगर निगम के भ्रमण पर 20 से 30 मई तक रहेगा.
इस दौरान निगम के सभी जोनों में राजस्व विभाग का कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा. निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के आदेश में राजस्व विभाग के अमले को टूर पर भेजा जा रहा है. इसी तरह पिछले साल केरल निकाय का सैर कराया गया था. निगम के राजस्व अमले के इस टूर पैकेज का पूरा खर्च नगर निगम के खजाने से होगा.
बताया जाता है कि इस टूर पैकेज का नाम राजस्व वसूलने, राजस्व के स्रोत बढ़ाने के लिए अध्ययन और भ्रमण का नाम दिया गया है. निगम अफसरों के अनुसार 283 करोड़ की राजस्व वसूली को उत्कृष्ट कार्य की श्रेणी में रखा गया है.
इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 350 करोड़ से अधिक राजस्व वसूली का लक्ष्य बनाकर वसूली में जुट जाने कहा गया है. निगम के राजस्व विभाग के 93 अधिकारी, कर्मचारियों के इस समूह के सैर पैकेज टूर पर 6 से 7 लाख रुपए खर्च निगम प्रशासन खर्च करेगा.