रायपुर: तनाव से बचाने विद्यार्थियों को अब 30 तक करेंगे काउंसलिंग
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के विशेषज्ञों से छात्र-छात्राएं तनाव से बचने और कॅरियर मार्गदर्शन के लिए 30 मई तक सवाल पूछ सकते हैं. माशिमं ने अपने परामर्श टोल फ्री नंबर पर परामर्श लेने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है.
इसमें स्टूडेंट्स तनाव से बचने व कॅरियर के संबंध में विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे. माशिमं ने परामर्श टोल फ्री नंबर को 30 मई तक खुला रखने का निर्णय लिया है.
माशिमं ने पशमर्श केंद्र खुला रखने की अवधि 15 दिन बढ़ा दी है. केवल रविवार को परामर्श केंद्र बंद रहेगा. 17 मई को भी टोल फ्री नंबर 18002334363 पर आगे के कॅरियर के संबंध में कई विद्यार्थियों ने सलाह ली. कुछ छात्रों ने पूछा पूरक का फार्म कब आ रहा है?
क्रेडिट योजना से पेपर देना है, श्रेणी सुधार के संबंध मे जानकारी चाही गई. पुनर्मूल्यांकन करना है, जैसे विभिन्न प्रश्न पूछे गए. माशिमं के विशेषज्ञ ने बच्चों का मार्गदर्शन करने के साथ उनकी समस्या का निराकरण किया.
विशेषज्ञों की टीम
हेल्पलाइन में शुक्रवार को उपसचिव जेके अग्रवाल, नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार साहू के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापक प्रीति शुक्ला ने परीक्षार्थियों और अभिभावकों बोर्ड परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद कॅरियर के संबंध में और तनाव से बचने के प्रश्नों और समस्याओं का निराकरण किया.