रायपुर संभागट्रेंडिंग
रायपुर रेलवे स्टेशन: 6 महीने से एस्केलेटर बंद, यात्री परेशान
रायपुर. रेलवे स्टेशन में छह महीने से एस्केलेटर बंद पड़ा है. इस कारण यात्रियों को स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंचने में परेशानी हो रही है. खासकर बुजुर्गों और विकलांगों को सीढ़ियां चढ़ने में ज्यादा परेशानी हो रही है.
क्योंकि, यह एस्केलेटर बुुजुर्गों-विकलांगों को सुविधा देने के लिए बनाया गया था. बताया जा रहा है कि एस्केलेटर में तकनीकी खराबी के कारण दिक्कत है. अधिकारियों के अनुसार, मेंटेनेंस कंपनी के लिए टेंडर जारी किया गया है. जल्द ही खराब एस्केलेटर सुधरवा दिया जाएगा.