राज्य यूथ एथलेटिक्स चयन प्रक्रिया में भाग लेने खिलाड़ी जाएंगे रायपुर
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय यूथ एथलेटिक्स चयन प्रक्रिया का आयोजन स्वामी विवेकानंद एथलेटिक्स स्टेडियम कोटा, रायपुर में 26 मई को किया जाएगा. यह चयन प्रकिया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी. एस. बाबरा के आदेशानुसार आयोजित की जा रही है . जिसमें बालक-बालिका दोनों वर्गां में 100 मी., 200 मी., 400 मी., 1000 मी., बाधा दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, शॉटपुट, भालाफेंक, तवा फेंक, 5000 मी. आदि इवेंट (बालक/बालिका) होंगे.
इस प्रतियोगिता में मापदंडों के आधार पर छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ की चयन समिति द्वारा चयनित खिलाड़ी 19वीं नेशनल यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में भाग लेंगे. यह चयन प्रक्रिया छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी. एस. बाबरा के उपस्थिति में आयोजित होगी. इस चयन प्रक्रिया के आयोजन सचिव रविशंकर धनगर होंगे, वहीं चयनकर्ता रविशंकर धनगर, अनिरुद्ध, दिनेश कुमार तांडी और अरुण कुमार पाल होंगे.
तकनीकी अधिकारी के रूप में डॉ. मेजर सिंह, रवींद्र कुमार देशमुख, शिव कुमार, कु. भारती सोनकर, तुलसी राम साहू, गुरमीत सिंह अठवाल, दीपक कुमार साहू, के. श्रीनु, आशीष जायसवाल, कु. सोनी एवं हिमांशु चंद्राकार आदि उपस्थित रहेंगे. यह जानकारी छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के प्रवक्ता एवं सयुक्त सचिव हेमंत सिंह परिहार ने दी .